- मंडी ब्यूरो / ब्राह्मण जन कल्याण सभा कुल्लू व बल्ह समिति मौहल की बैठक माननीय कन्र्ज़बेटर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में शहीद युवराज के स्मृति चिंह की पट्टिका को विधि पूर्वक स्थापित करने के लिए भूमि चयन की कार्रवाई को भी अमल में लाया गया। अस दौरान कन्र्ज़बेटर महोदय ने शहीदी स्मारक के लिए भूमि का चयन किया। ब्राह्मण जन कल्याण सभा कुल्लू के महासचिव लीला गोपाल ने बताया कि भूमि चयन हेतु माननीय अधिकारी ने सभा के समक्ष प्रस्ताव रखा जिसे सभा ने सर्वसहमति से स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि ब्राह्मण जन कल्याण सभा कुल्लू इस तरह के नेक कार्यो में अपना सहयोग निरंतर देती आई है और भविष्य में भी सभा जन कल्याण के कार्यो में अपना योगदान देगी। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश ब्राहृमण सभा कौर कमेटी अध्यक्ष मनमोहन गौतम, जिला ब्राह्मण जन कल्याण सभा के अध्यक्ष खेमराज शर्मा, उपाध्यक्ष देवराज शर्मा, शहीद युवराज के परिवार से रिपू दमन व उनका स्पुत्र व स्थानीय बल्ह समिति से तेज सिंह ठाकुर और हिरा लाल ठाकुर भी मौजूद रहे।
ब्राह्मण जन कल्याण सभा ने शहीद युवराज के शहीदी स्मारक को चयनित किया स्थान
Date: