सोलन — सोलन के पॉवर हाउस रोड पर कारोबारी के घर के बाहर गोलियां चलाने वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस संदर्भ में हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने हरियाणा राज्य के हांसी निवासी 33 वर्षीय मंजीत राणा को इस केस में गिरफ्तार किया है। गौर रहे कि बीते 16 जुलाई को सोलन के पॉवर हाउस रोड पर कारोबारी राजकुमार मित्तल के घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर सुबह करीब सवा दस बजे फायर किए। इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ था। यह सारी घटना कारोबारी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें साफ दिखाई दिया कि दो लोगों ने भागते-भागते कारोबारी की गाड़ी की ओर फायर किए। इसके बाद दोनों मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आरंभ की। इसी कड़ी में 10 दिन बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। हालांकि अभी पुलिस की ओर से कुछ ज्यादा कहा नहीं जा रहा, लेकिन गिरफ्तार किए व्यक्ति से कई खुलासे हो सकते हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसकी शह पर कारोबारी के घर पर गोलियां चलाई गईं। मामले से जुड़ा एक और आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एएसपी एवं मीडिया प्रभारी डा. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि मामले से जुड़े हरियाणा निवासी मंजीत राणा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हरियाणवी ने की थी फायरिंग पड़ोसी राज्य में हत्थे चढ़ा शातिर, कारोबारी के घर के बाहर फायर कर फरार हुए थे दो लोग
Date: