आवाज़ जनादेश/ मनाली विधासभा क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 11 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बराण में आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए उपमंडल प्रशासन और विभिन्न विभागों ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। जनमंच से पहले ही जनसमस्याओं के निवारण हेतु इन ग्राम पंचायतों तथा नगर निकाय क्षेत्र मनाली के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्री-जनमंच कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए एसडीएम डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि बड़ाग्रां, पनगां और रियाड़ा पंचायत के निवासियों के लिए 30 जुलाई को पंचायतघर पनगां में प्री-जनमंच लगाया जाएगा। ग्राम पंचायत बराण और शलीण के लिए एक अगस्त को बराण के पंचायतघर में प्री-जनमंच लगेगा।
3 अगस्त को मनाली की मनुरंगशाला में प्री-जनमंच आयोजित किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत मनाली, नसोगी और नगर निकाय क्षेत्र मनाली की जनसमस्याओं का समाधान किया जाएगा। 5 अगस्त को पंचायत भवन वशिष्ठ में प्री-जनमंच लगेगा। 7 अगस्त को पंचायत भवन शनाग में भी प्री-जनमंच आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्राम पंचायत शनाग, बुरूआ और पलचान के निवासी अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
एसडीएम डा. अमित गुलेरिया ने सभी विभागों के अधिकारियों कोे प्री-जनमंच कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मनाली क्षेत्र की 11 पंचायतों में लगाए जाएंगे प्री-जनमंच
Date: