ब्यूरो मण्डी/ प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण से दूर होगा जल संकट………..
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जल संरक्षण मुहिम के तहत शनिवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र से प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई के प्रदेशव्यापी अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके उन्होंने ग्राम चंपायत कोट, टिहरा और तनिहार के टिक्कर गांव में लोगों के साथ मिलकर खातियों-बावड़ियों की साफ-सफाई की ।उन्होंने जल संरक्षण का महत्व बताते हुए प्राकृतिक स्रोतों के रखरखाव व स्वच्छता पर जोर दिया।अभियान के तहत संबंधित क्षेत्रों में सभी प्राकृतिक जल स्रोतों को साफ किया गया।सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण से आने वाले समय में जल संकट से बचा जा सकता है। ये जल स्रोत हमारे लिए बहुत महत्व के हैं। हमें इनकी स्वच्छता का खास ख्याल रखना होगा। इनके संरक्षण व रखरखाव के लिए जन भागीदारी जरूरी है ताकि इन्हें लंबे समय तक जीवंत रखा जा सके। इसके लिए पूरे प्रदेश में जल स्रोतों की सफाई के अभियान चलाकर सवच्छता के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने लोगों से समय समय पर खातियों-बावड़ियों की सफाई करते रहने का अग्राह किया सरकार का प्रयास है कि प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण को लेकर जनता में संवेदना पैदा की जाए और जन अभियान चलाकर जल संरक्षण मुहिम को कामयाब बनाया जाए।जल की कमी एक वैश्विक समस्या बनती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल संचयन की आवश्यकता पर बल देते हुए इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं । अलग से जलशक्ति मंत्रालय बनाया गया है।