इलियास खान / फतेहपुर यूपी / उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी कॉलोनी इलाके से एसटीएफ लखनऊ व स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सुचना के बाद एक घर मे छापेमारी करके चार आरोपियों के साथ दो लैपटॉप, सैकड़ों सिम कार्ड, 20 मोबाईल फोन सहित पैन कार्ड , चेक बुक एटीएम कार्ड , डेबिट कार्ड , आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। यह चारो आरोपी नेट बैंकिंग के जरिए बैंक अधिकारी बनकर हज़ारों लोगों को अब तक लाखों का चूना लगा चुके हैं। एसटीएफ को काफी दिनों से इनके बारे में सूचना मिल रही थी। जिसके बाद आज एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक घर से चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है। वहीं डिप्टी एसपी कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की मदद से नेट बैंकिंग के जरिए हज़ारों लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो लैपटॉप, सैकड़ों सिम कार्ड, 20 मोबाईल सहित पैन कार्ड, चेक बुक , एटीएम कार्ड , डेबिट कार्ड , आधार कार्ड भी मिला है। इस मामले में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्जकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
नेट बैंकिंग के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Date: