कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल को हाल ही में राज्य सरकार ने छः विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की है। इससे जिला में स्वास्थ्य सेवाएं अपग्रेड हुई हैं और मरीजों को अब अनेक विशेषज्ञ उपचार सुविधा प्राप्त हुई है। यह जानकारी देते हुए वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुल्लू के लिए पर्याप्त चिकित्सक प्रदान करने के उनके आग्रह पर आश्वासन दिया था, और अब उन्होंने कुल्लू के लिए सबसे अधिक चिकित्सक उपलब्ध करवाएं हैं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आरंभ से समय-समय पर चिकित्सकों की भर्ती कर रही है और प्रदेश में अनेकों स्तरोन्नत किए गए तथा नए खोले गए स्वास्थ्य संस्थानों में इनकी तैनाती कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में छः मेडिकल कालेज हैं और निजी कालेज सहित लगभग 900 एमबीबीएस की सीटें हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश में सरपल्स चिकित्सक हो जाएंगे और लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करवाई जा सकेंगी।
गोविंद सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में डाॅक्टरों की सुविधा से कुल्लू, लाहौल तथा पंागी की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हिमकेयर योजना के तहत राज्य के साढ़े 6 लाख लोगों को शामिल करने का लक्ष्य है और योजना के तहत परिवार को सालाना 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना राज्य के लाखों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करवा रही है।
उन्होंने कहा कि बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिए कुल्लू अस्पताल में दो नेत्र विशेषज्ञ, एक एनिस्थिसिया, एक त्वचा रोग, एक नाक, कान व गला रोग तथा एक महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है।
कुल्लू को मिले छः विशेषज्ञ डाॅक्टरः गोविंद सिंह ठाकुर
Date: