धर्मशाला 26 जुलाई: ज़िला कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कम्प्यूटर एपलिकेशन व समवर्गी क्रिया-कलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों, विधवा, एकल नारी व विशेष रूप से सक्षम उम्मीदवारों के लिए पीजीडीसीए और डीसीए/डीटीपी के एक-एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो तथा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे चयनित परिवारों के सदस्य हों या जिनके परिवार की वार्षिक आय 2,00,000/- रुपए से कम हो के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पीजीडीसीए के स्नातक तथा डीसीए/डीटीपी प्रशिक्षण के लिए जमा दो शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। यह प्रशिक्षण एक नवम्बर, 2019 से आरंभ होंगे।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपना आवेदन संबंधित ज़िला कल्याण अधिकारी/तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में विभिन्न दस्तावेजों सहित जिसमें दसवीं, दस जमा दो व स्नातक कक्षा के प्रमाण-पत्र, जाति, हिमाचली प्रमाण-पत्र, संबंधित पंचायत सचिव से ज़ारी बी0पी0एल0 जो छः माह के भीतर ज़ारी किया हो, का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, उम्मीदवार के बैंक खाता की प्रति तथा यदि आवेदक बीपीएल परिवार में चयनित नहीं है, तो वह अपना पमाण-पत्र जो नायब तहसीलदार से कम रैंक के अधिकारी द्वारा ज़ारी न किया गया है, की सत्यापित प्रतियां को 20 अगस्त, 2019 तक जमा करवा सकते हैं।
कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
Date: