सोलन ब्यूरो/ सोलन सुबाथू में हुई मूसलाधार बारिश के बाद गंबर नदी का जलस्तर बढ़ा गया है। उफनती नदी का मंजर कुछ ऐसा था कि देखने वालों के होश उड़ गए। नदी पूरे उफान पर थी और जो भी उसके रास्ते मेें आया वह बहता चला गया। इसी बीच गंबर खड्ड में सामान लेने गई एक महिंद्रा पिकअप भी चपेट में आ गई और दो-तीन पलटे खाकर तेज बहाव काफी दूर तक चली गई। हालांकि स्थानीय लोगों व जेसीबी की मदद से गाड़ी को निकाल लिया गया, लेकिन नुकसान काफी हो गया है।
उफनती गंबर खड्ड में बही पिकअप
Date: