प्रसिद्व देवी माता भीमाकाली सराहन एंव देवी माता सराइकोटी की भव्य छडी यात्रा रवाना
16/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-आफिस इंचार्ज
श्रीखण्ड सेवा मण्डल पण्डाल में भव्य गंगा आरती का पूजन समारोह में उमडी भीड………..
आनी श्रीखण्ड महादेव कैलाश यात्रा के दूसरे दिन यात्रा केवैसकैम्प सिंहगाड में श्रीखण्ड सेवा मण्डल द्वारा प्रदेश की प्रसिद्व देवी माता भीमाकाली सराहन और देवीमाता सराइकोटी छडी यात्रा का भव्य स्वागत किय गया प्रदेश की दो प्रसिद्व देवीयों की पवित्र छडी यात्रा में सराहन बुशैहर एं सराइकोटी क्षेत्र के श्रद्वालु शामिल हुए। श्रीखण्ड सेवा मण्डल के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद शर्मा ने बताया कि 25 सालों से भीमाकाली देवी माता की छडी यात्रा पुरी की जा रही है सिहंगाड में भीमाकाली एंव सराईकोटी से आये देवी देवताओं के कारकूनों एंव श्रद्वालुऔं ने पुरी रात्रि जागरन किया और मंगलवार प्रात 6 बते सिहंगाड से श्रीखझमहोदव कैलाश यात्रा के लिए रवान की गई। गोवन्दि प्रसादशर्मा ने कहा कि दो दिनें में दो हजार से अधिक श्रद्वालु पण्डाल में पहुंच चुके है दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,गुजरात,मध्यप्रदेश,उतरप्रदेश,उराखण्ड,राजस्थान,के सैकडो यात्रीयों ने उनसे सम्पर्क किया है जो कि हर दिन श्रीखण्ड महादेव कैलाश यात्रा के लिए आ रहे हैं। सिहंगाड में श्रीखण्ड सेवा मण्डल द्वारा हर रात्रि सांस्कृतिक सन्ध्यां का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश के भजन गायक बलदेव,गोपालमनी,गोविन्द,नीलम,अग्रवाल,महिला मण्डल अरसू,महिला मण्डल सराहन,निरमण्ड,आनी,कुल्लू,हमीरपुर,कांगडा आदि के भजन मण्डीलींया कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है। इस अवसर पर सेवा मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित थे