जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मनाली टीम ने निरमण्ड टीम को हराया
16/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-आफिस इंचार्ज
एसडीएम ने किया विधिवत उद्वघाटन……………….
आनी जिला कुल्लू के हर खण्ड सतर की बेहतरनी स्कूली छात्राएं खेलों में पुरे प्रदेश में आगे बढ रही है।मंगलवार को आर्दश राजकिय माध्यमिक पाठशाला आनी मुख्यालय में जिलास्तरीय अन्डर 19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारभं किया गया प्रतियोगिता में मनाली,कुल्लू,बन्जार,नगर,निरमण्ड खण्डों की 400छात्रांए शामिल हुई हैं।खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्वघाटन एसडीएम चेतसिहं ने किया एसडी एम ने खिलाडीयों एंव अभिावकों,शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर गांव की बेटी शिक्षा में अव्वल रहती है इसी तरह खेलों में भी जिला कुल्लू के हर गांव की होनहार बेटींया राज्यस्तर से राष्ट्रीयस्तर तक बेहतरीन प्रर्दशन कर रही है।खेलों में प्रदेश एंव भारत की अनेकों बेटींया नाम कमा रही है।उन्होने खेल भवना से खेल खेलने की अपिल की है जो जिलास्तर प्रतियोगिता में जीतेगी वह राज्यस्तर पर अपना बेहतरीन प्रर्दशन करके प्रदेश का नाम रोषन करेगी।आर्दश स्कूल की छात्राऔं ने हिमाचली लोकनृत्य प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम से धमाल मचाया।प्रतियोगिता के पहले मैच में कब्बडी की बेहतरीन खिलाडी मनाली टीम ने निमरण्ड टीम को हराया। इस अवसर पर एसडीमए चेतसिहं,एडीओ रतन भारद्वाज,नारायण,सुशील ठाकुर,प्रधानाचार्य अमरचन्द चौहान,महेन्द्र ठाकुर,एसएमसी अध्यक्ष गुलाब ठाकुर,आशा ठाकुर,श्यामानन्द,टेकचन्द, आदी उपस्थित थे