विधायक ने BDO पर लगाए आरोप

Date:


आवाज जनादेश /बिलासपुर
ब्यूरो बिलासपुर
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
श्री नयना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने BDO स्वारघाट पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि बीडीओ पंचायतों में जाकर प्रधानों को डरा धमका रही है और रेत, बजरी, पत्थर, मितक्चर, शटरिंग आदि के टेंडर चहेतों को स्वय मौके पर जारी कर रही है। यही नहीं इस कार्य के लिए बीडीओ कम रेट को अपने आप अधिक कर चहेतों को टेंडर दे रही है। इस संबंध में रामलाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत लैहड़ी में बीडीओ द्वारा टेंडर पर की गई ओवर राइटिंग कर किसी दूसरे व्यक्ति को करीब एक हजार रूपये अधिक रेत का टेंडर चहेतों को जारी कर दिया। रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने बताया कि इस मौके पर उन्होंने दस्तावेज भी जारी किए जिसमें बीडीओ के हस्ताक्षर है उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत लैहड़ी में सात तारिख को टेंडर ओपन होने थे। लेकिन बीडीओ ने सभी टेंडर अपने कब्जे में ले लिए। जिसके बाद उन्होंने १० तारिख को स्वय पंचायत में पहुंच कर टेंडर जारी कर उस पर अपने हस्ताक्षर किए। जबकि निमय अनुसार टेंडर जारी करना पंचायत प्रधान और सचिव का कार्य है। कहा कि बीडीओ ने अपने चहेतों कासे काम देने के लिए सुखदेव के जिसमें १९५० रूपये रेत की ट्राली का टेंडर भरा था अपने पेन से उसे २९५० कर दिया। जिसके बाद टेंडर मदन लाल को २९०० प्रति रेट की ट्राली दिया गया।रामलाल ठाकुर ने कहा कि उक्त बीडीओ पूर्व में भी स्वारघाट में वित्तिया अनियमितताओं के चलते चार्जशीट हुई थी। लेकिन उसके बाद अब फिर से उसे स्वारघाट में बीडीओ लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त बीडीओ अब सेवा निवृत होने वाली है। लेकिन वह सेवा विस्तार चाह रही है जिसको लेकर वह भाजपा के नेताओं को खुश करने के लिए भाजपा संबंधित ठेकेदारों को काम दिलाने के लिए हर पंचायत पर स्वय पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त की बात करती है। लेकिन ऐसे अधिकारियों की नियुक्ति से साफ हो रहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोर्ट के माध्यम से उक्त अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से फैली दहशत, जानें क्या था अंदर?

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पश्चिम बंगाल में...

कच्चे मकानों पर गिरी किले की दीवार, 7 की मौत

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मध्यप्रदेश के उत्तरी...

गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस, 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला गृह मंत्रालय ने...

मानव इतिहास में पहली बार अंतरिक्ष में आम आदमी ने की स्पेसवॉक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्पेसएक्स के पोलैरिस...