आवाज़ जनादेश कुल्लू
कुल्लू ब्यूरो
सोमवार को कुल्लू के अटल सदन में सहकारिता सम्मेलन आयोजित कर रहा है। सुबह 10 बजे आरंभ होने वाले इस एक दिवसीय सम्मेलन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सहकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज करेंगे। सम्मेलन का मुख्य विषय ‘हिमाचल प्रदेश में सहकारिता आंदोलन: चुनौतियां एवं संभावनाएं’ रखा गया है। इसमें हिमाचल प्रदेश सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार डा. अजय शर्मा के अलावा कृषि सहकारी कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान जालंधर के प्रधानाचार्य डा. एसएस बराड़ और क्षेत्रीय प्रबंधन संस्थान चंडीगढ़ के प्रधानाचार्य आरके शर्मा भी सहकारिता से जुड़े लोगों का मार्गदशन करेंगे। सहायक रजिस्ट्रार चेतना ठाकुर ने कुल्लू जिला की सभी सहकारी सभाओं के पदाधिकारियों और सहकारिता से जुड़े अन्य लोगों से इस सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है
राजीव सेजल होंगे सहकारिता सम्मेलन के मुख्य अतिथि
Date: