नारकोटिक्स टीम ने पोने चार किलो चूरापोस्त सहित 234 ग्राम अफीम ढाबे से बरामद की
11-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
मंडी / ओट
गुलाब महंत
नारकोटिक्स दल की 5 सदस्यीय टीम में कुल्लू मनाली रोड स्थित बनाला के पास एक ढाबे में रेड मारकर 234 ग्राम अफीम ओर 3 किलो 800 ग्राम चूरापोस्त पकड़ने की सफलता हासिल की है । नारकोटिक्स टीम ने शक के आधार पर बनाला के एक ढाबे में रेड मारी जहां नशीला पदार्थ बरामद किया गया आरोपी का नाम विकास है जो यहां ढाबे का संचालन करता था । नारकोटिक्स टीम ने आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया ओट पुलिस ने पुलिस थाना औट के बनाला मे पकड़े गए अफीम व चूरा पोस्त के तस्कर से अन्य तस्करों मे हड़कंप मच गया है ।S N C C के पांच सदस्य टीम द्वारा बिछाए जाल मे फंसा एक तस्कर के कारण अन्य अवैध कारोबारी भूमिगत हो गए है ।सूत्र से मिली जानकारी मे बताया गया कि हाईवे के आसपास अनेक अवैध कारोबारी फिलहाल भूमिगत हो गए है ।पता यह भी चला है कि अनेक ऐसे कारोबारी पुलिस की रडार पर भी है ।बेशक प्रदेश सरकार व प्रशासन नशीली वस्तुओं की तस्करी और इनके सेवन करने के खिलाफ अनेक प्रकार के कार्यक्रम छोडें है ताकि प्रदेश के खासकर युवा वर्ग नशे से दूर रहे ।परन्तु ऐसे अवैध कारोबारी के कारण सरकारी व प्रशासनिक प्रयास अधूरे रह रहे है ।हर स्तर पर पहुंचाई जाने तरह की जागरूकता भी इन तस्करों के कारण फिसल रही है ।यह तमाम कोशिशें व सरकारी प्रयास तबतक अधूरे है जबतक ये तस्कर ऐसे अवैध कारोबार को बन्द नही कर लेते ।या प्रशासन को इन अवैध कारोबारी पर ऐसी कार्य वाही करनी चाहिए।