अंकुश ठाकुर का MBBS हमीरपुर मेडिकल कॉलेज मे हुआ चयन
11/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
ग्राम पंचायत कुंगश के गाँव रिश्ता के है निवासी………………..
कहते है जब मन में कुछ करने की ललक हो तो कोई भी मंज़िल मुश्किल नहीं होती।ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है कुंगश के अंकुश ठाकुर ने।अंकुश ठाकुर ने अपने आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के बूते नीट द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करके एमबीबीएस कोर्स के लिए चयनित होकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।अंकुश ठाकुर ने अपनी दसवीं तक कि पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर कुंगश और जमा दो की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगश से की है।अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार एक बगवाब है और माता गोयला देवी एक गृहणी है । अंकुश ठाकुर ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता,गुरुजनों समेत अपनी दादी और भाई को दिया है । अंकुश ठाकुर अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अपना प्रशिक्षण पूरा करेगा।वहीं ग्राम पंचायत कुंगश की प्रधान उर्मिला ठाकुर ने भी अंकुश को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में हुनर की कोई कमी नहीं है।आज कुंगश क्षेत्र का नाम शिक्षा,खेल,संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल है।बताते चलें कि नीट द्वारा आयोजित पीएमटी परीक्षा में आनी क्षेत्र के कई मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com