नैना देवी में मॉक ड्रिल का आयोजन
11/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
बिलासपुर
सुनील ठाकुर
ब्यूरो बिलासपुर
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया इस दौरान श्री नैना देवी में जोरदार भूकंप आया जिसे मंदिर के समीप लंगर भवन की इमारत गिर गई और श्रद्धालु जो बाहर खड़े थे वहां पर भगदड़ मच गई जिस कारण काफी श्रद्धालु घायल हुए हैं और लोगों का रेस्क्यू पुलिस और होमगार्ड के जवानों के द्वारा किया गया श्रद्धालुओं को स्टेचर में डालकर मंदिर न्यास के स्टेडियम में पहुंचाया गया और स्टेडियम को घायलों के प्राथमिक उपचार के लिए केंद्र नियुक्त किया गया जहां पर सभी घायलों को तुरंत पहुंचाया गया और उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर के द्वारा चेक अप करने के बाद घायलों को समीपब्रती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के घवांडल भेजा गया जबकि जो गंभीर रूप से घायल थे उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से आनंदपुर साहब हॉस्पिटल और बिलासपुर हॉस्पिटल भेजा गया यह मॉक ड्रिल सुबह 6:00 बजे आयोजित की गई जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम होमगार्ड की टीम और पुलिस विभाग की टीम लोक निर्माण विभाग पेयजल आपूर्ति विभाग विद्युत विभाग और वन विभाग की टीमों ने भाग लिया अगर कभी भूकंप आता है तो लोगो को कैसे बचाना हैं और श्रद्धालु व स्थानीय लोगों को किस तरह से तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान करना है इसकी रिहसल की गई इस मॉक ड्रिल की अध्यक्षता मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने की जिसमें डीएसपी संजय शर्मा मंदिर न्यास अधीक्षक रामकिशन शर्मा ,लंगर इंचार्ज अनिल शर्मा ,डॉ YR रवि और कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेंद्र कुमार ठाकुर कनिष्ठ अभियंता पेयजल आपूर्ति विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
इन मेलों पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻
www.awazjanadesh.in