बंजार में खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 2 घायल
11/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
कुल्लू जिला की बंजार घाटी के फरियाड़ी गांव के पास एक मारूती कार के गहरी खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार माररूती कार न0 एचपी 69- 4054 बठाहड़ से बंजार की ओर आ रही थी कि गुशौणी से कुछ आगे फरियाड़ी के पस मोड़ पर चालक गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार लुड़कती हुई गहरी खाई में जा गिरी। जिस दौरान हादसा हुआ उस समय कार में 4 लोग स्वार थे जिसमें बुद्धि सिंह और गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उतर प्रदेश के रहने वाले 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार के फरियाड़ में वीरवार सुबह करीब 8 बजकर 40 मिन्ट पर एक मारूती कार के खाई में गिरने की सूचना मिली है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभी रूप से घायल हुए हैं। मृत्कों में बुद्धि सिंह जो कि हिमाचल होम गार्ड का जवान था और बंजसर का रहने वाला था तथा दूसरा व्यक्ति बबलू जो उतर प्रदेरूा का रहने वाला था और कारपेंटर का काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻
www.awazjanadesh.in