श्रीखण्ड छडी यात्रा कल होगी रवाना हरियाणा,पंजाब,हिमाचल के सैकडो साधु सन्त पहुचें
10/7/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
जूना अखाड़ा निरमण्ड…………
आनी देवभूमि की प्रसिद्व धार्मिक आस्थ की प्रतीक श्रीखण्ड महादेव कैलाश यात्रा के लिए श्रीखण्ड छडी यात्रा कल रवाना होगी।जबकि प्रशासनीक तौर पर श्रीखण्ड महादेव कैलाश यात्रा 15 जुलाई से शुरू होगी परन्तू हिन्दू धर्म एंव भारत के साधु सन्तो व जूना अखाडा की पंरपरा अनुसार11जुलाई को साधु सन्तों एंव निरमण्ड अम्बिक माता की सानिध्य में छडी यात्रा में
शामिल होने के लिए भारत के विभिन्न साधु सन्तो के अखाडों से सैकडो साधु सन्त निरमण्ड नगरी पहुचं चुके है।श्रीखण्ड छडी यात्रा समिति एंव ग्रांम सुधार निरमण्ड के बाबा अशोकगिरि और प्रधान डी आर कश्यप ने बताया कि11जुलाई को प्रात 7 बजे निरमण्ड स्थित दशनामी जूना अखाडा में देशभर के साधु सन्त हवन पूजा पाठ भव्य शिव आरती करेगें।इसधार्मिक समारोह में विधायक किशोरीलाल सागर एंव श्रीखण्ड सेवा समिति देशभर के श्रद्वालुऔं का स्वागत करेगें विधिवत शुभारभ निरमण्ड दशनामी जूना अक्षाडा से किया जाएगा विशालभण्डारे के बाद निरमण्ड बस अडडे से सैकडो साधु सन्त देवी माता अम्बिका के सानिध्य में भव्य छडी यात्रा में शामिल होगें।बाबा अशोकगिरी ने कहा कि हर साल दशनामी जूना अखाडा निरमण्ड से छडी यात्रा शुरू की जाती है जो के गुरू पूर्णिमा के दिन श्रीखण्ड महादेव के दर्शन करेगें और निरमण्ड के लिए रवाना होगें।जबकि दूसरी ओर प्रशासनीक तौर पर श्रीखण्ड महादेव यात्रा15 जुलाई को शुरू की जाएगी जिसमें प्रशासन यात्रीयों की सुरक्षा एंव प्रबन्धन का जिम्मा भी सभालेगें देवी माता अम्बि के कारदार पुष्पेन्द्र शर्मा ने बताया कि हिन्दु धर्म के अनुसार श्रीखण्ड छडी यात्रा प्रस्थान समारोह10बजे से 1बजे तक होगा।