डलहौजी को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए की गयी बैठक
09/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
डलहौजी
अजीत सिंह
प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए उपमंडल डलहौजी में उपमंडल अधिकारी डॉ मुरारी लाल की अध्यक्षता में होटल संचालकों और टैक्सी यूनियन व नगर परिषद के पदाधिकारियों के अलावा विभागीय अधिकारी के साथ मंगलवार को बचत भवन में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपमंडल अधिकारी डलहौजी डॉ मुरारी लाल ने नगर परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि होटलों व घरों से उठाए जाने वाले कूड़े करकट को अलग अलग करके ही निष्पादन करें ताकि शहर में किसी प्रकार की गंदगी ना फैले और पर्यटन नगरी साफ-सुथरी बनी रहे उन्होंने कहा कि गीला कूड़ा और सुखा कूड़ा अलग अलग से निष्पादन के लिए ले जाएं डॉ मुरारी लाल ने नगर परिषद डलहौजी को निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं के शौचालय के लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए यदि कहीं पर महिलाओं के लिए शौचालय का अभाव है तो उसे भी बनाया जाए और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने कहां की मानसून आरंभ हो चुकी है और इसके मद्देनजर सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि बरसात के दिनों में पानी अधिक मात्रा में इकट्ठा होने से कई प्रकार की बीमारियों का उत्पन्न होने का भय रहता है इसलिए सभी को स्वच्छता के ऊपर विशेष ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि डलहौजी को क्लीन और ग्रीन तभी बनाया जा सकता है जब आप सभी का सहयोग आवश्यक है उन्होंने प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि कूड़ा करकट इधर उधर ना फेंके यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।डलहौजी को साफ सुथरा बनाने आप सभी का सहयोग की आवश्यकता है। इस अवसर पर एसडीओ अतुल शर्मा तहसीलदार डलहौजी राजेश जरयाल व अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com