शिमला ब्यूरो /उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने शुक्रवार सायं प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की समीक्षा के लिए इंजीनियरिंग तथा बहुतकनीकी कॉलजों सहित विभिन्न तकनीकी संस्थानों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस उद्देश्य के लिए मूलभूत एवं आधुनिक अधोसंरचना, शिक्षकों की उपलब्धता तथा अन्य सुविधाओं जैसी हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री आजीविका योजना, कौशल विकास योजना तथा स्टार्ट अप इंडिया को प्रदेश में कार्यन्वित कर युवाओं को सम्मान के साथ आजीविका कमाने के अवसर प्रदान कर रही है।
उद्योग मंत्री ने विभिन्न तकनीकी संस्थानों के निदेशकों तथा प्रधानाचार्यों को अधोसंरचना में सुधार के लिए अतिरिक्त निधि प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा जो भारत सरकार के समक्ष रखे जा सके। उन्होंने तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए नए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रशिक्षण संस्थानों में कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार, प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए संस्थान-उद्योग के बीच बातचीत को बढ़ाने, प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट को बढ़ाने के लिए उद्योग से सम्पर्क रखने तथा संस्थानों के भवनो के निर्माण कार्यों में तेजी लाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थिति थे।
उद्योग मंत्री ने की तकनीकी शिक्षा की समीक्षा
Date: