धर्मशाला, 6 जुलाई: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी रमेश कटोच ने जानकारी देते हुये बताया कि मैसर्ज पीनियोर इम्मबरोइडरीज लिमिटेड, गांव खैरी, त्रिलोकपुर रोड़, काला अम्ब, जिला सिरमौर वर्कमैन के सौ पदों (महिला व पुरूष) के लिए 12 जुलाई, 2019 को रोजगार कार्यालय, बड़ोह में प्रातः 10.30 बजे साक्षात्कार का आयोजन करेगी।
उन्होंने बताया कि महिला व पुरूष अभ्यर्थी की शैक्षिणक योग्यता 5वीं पास या इससे अधिक तथा आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेज, बायोडाटा, रोजगार पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ व सभी मूल दस्तावेजों की दो प्रतियों सहित 12 जुलाई को रोजगार कार्यालय, बड़ोह में साक्षात्कार हेतू भाग ले सकते हैं। इस साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 98168-02052 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
12 जुलाई को होंगे वर्कमैन के पदों के लिए साक्षात्कार
Date: