आवाज जनादेश /आनी
चमन शर्मा
भाजपा मंडल आनी के महामंत्री दुनी चन्द ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में किया विधिवत समापन
विकास खण्ड आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरी के गॉव सिनवी में स्थानीय आराध्य देवता व्यास ऋषि कुईंर के सानिध्य में मनाया जाने वाला दो दिवसीय 20आषाढ़ माटीधार मेला शुक्रवार को देवता की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया।मेले के समापन पर भाजपा मंडल आनी के महामंत्री दुनी चन्द ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।मेला कमेटी की ओर अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने उन्हें टोपी,बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया।मुख्यातिथि दुनीचंद ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में लोगों को मेले की बधाई दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के संवाहक है,जिन्हें संजोए रखना हमारा परम कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि समाज निर्माण में महिलाओं का अहम योगदान है और सरकार द्वारा भी महिला उत्थान के लिए विशेष पग उठाये गए हैं।उन्होंने इस मौके पर वर्तमान प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 15 हजार रु की राशि भेंट की।जबकि सिनवी स्थित प्राईमरी स्कूल के खेल मैदान को पक्का करने के लिए उन्होने विधायक किशोरीलाल सागर के माध्यम से ढाई लाख रु मुहैया करवाने की बात कही।इससे पूर्व ग्राम पंचायत रोपा के युवा प्रधान संजय शाह ने भी अपने सम्बोधन में मेलों को महत्वपूर्ण बताया।मेले के समापन अवसर पर कुल्लू के मशहूर लोक गायक लाल चन्द,डिम्पल एंड पार्टी ,अमर राठौर ने अपने लोक गानों से संस्कृति की खूब छटा विखेरी और लोगों को खूब झुमाया,वहीं महिला मंडल कुई, चनास व करोट ने रंगारंग प्रस्तुति देकर मेले में खूब रंग जमाया।इस मौके पर मेला कमेटी के प्रधान प्रताप ठाकुर,उपप्रधान रोशन ठाकुर,पंचायत प्रधान सुमा देवी, उपप्रधान यामानन्द,कारदार इंद्र सिंह, ठाकुर दास,मीडिया संयोजक हरीश शर्मा,आशीष शर्मा ,ग्राम पंचायत मुहान के प्रधान मस्त राम,उपप्रधान संगत राम,भीम सेन,मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रताप चन्द उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर, सचिव रोशन ठाकुर आशीष शर्मा,रंजीत ठाकुर, भूपसिंह,सुरेश, केहर, डालमी, विक्रम, रामलाल,राजू,बेलीराम, बैगानन्द,प्रदीप,ठाकुरदास, युवराज,दसमी, संदीप,कुर्मदत्त, संजय,गोकुल आदि उपस्थित रहे सहित अन्य कई मेहमान मौजूद रहे
पोखरी पंचायत के सिनवी का दो दिवसीय 20 आषाढ़ माटीधार मेला सम्पन्न
Date: