आवाज जनादेश पुजा मंडयाल / ब्यूरो मंडी
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर चार दिवसीय मंडी जिला के प्रवास पर आ रहे हैं।यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्त्ता ने बताया कि महेन्द्र सिंह ठाकुर4जुलाई को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत टिहरा में प्रातः10बजे उठाऊ पेयजल योजना काण्डापतन से टिहरा और दोपहर एक बजे कांगो का गहरा में उठाऊ पेयजल योजना काण्डापतन से अवाह देवी का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगें।पांच जुलाई को प्रातः 11बजे मंडी में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति और दोपहर 2:30 बजे अनुसूचित जाति व जनजातीय कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगें।6 जुलाई को प्रातः10बजे धर्मपुर में भारतीय जनता पार्टी मंडल धर्मपुर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।7जुलाई को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री जोगिन्द्रनगर उपमंडल के तहत लडभडोल में जिला स्तरीय जनमंच कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुनेंगे |इ