भुंतर नगर पंचायत की उप प्रधान नीना राणा के खिलाफ नगर पंचायत के 4 पार्षदों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन…………….
विकास कार्यों में बाधा डालने का लगाया आरोप……………
विनोद महंत /कुल्लू / भुंतर / ब्यूरो कुल्लू
पार्षदों ने उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। जिसमें चारों पार्षदो में अजय किशोर, चंद्रकला, नीरत राम, नरेश ने उपायुक्त को सौंपे अविश्वास प्रस्ताव में उपप्रधान पर आरोप लगाया था कि विकास कार्यो में बाधा डाल रही है और उपप्रधान का व्यवहार भी ठीक नहीं है जिससे लोगों के साथ बर्ताव भी ठीक नहीं कर रही है और भुंतर नगर पंचायत के पार्षदों के विकास कार्यो में अडंगा डाल रही है जिससे उपप्रधान की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है। उपायुक्त ने अविश्वास प्रस्ताव पर एसडीएम कुल्लू अनुरागचंद्र शर्मा को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिस पर एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक बिशेष बैठक भुंतर नगरपंचायत के कार्यलय में हुई जिसमें चारो पार्षद मौजूद रहे है और एम एक्ट 1994 सेक्शन 3 डी की (1) के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई जिसमें नियम 92 के (4) तहत कोर्म पूरा हुआ जिसके बाद रजिष्ट्रर में सभी पार्षदों के साईन सहित कार्रवाई पूरी की गई और नगर पंचायत की उपप्रधान नीना राणा को पद से तुरंभ प्रभाव से हटाया गया। एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने मामलेकी पुष्टि की।