मुख्यमंत्री ने की लांच ‘ड्रग्स फ्री हिमाचल’ मोबाइल ऐप

Date:

आवाज़ जनादेश
मुख्यमंत्री ने की लांच, ‘ड्रग्स फ्री हिमाचल’ परनशा बेचने वालों के खिलाफ दर्ज करवा सकेंगे शिकायत
शिमला -प्रदेश की जयराम सरकार देवभूमि हिमाचल को नशा मुक्त बनाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर रविवार को ‘ड्रग्स फ्री हिमाचल’ नाम से एक मोबाइल ऐप लांच की। इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा नशा निवारण टोल फ्री हेल्पलाइन-1908 भी जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का भी शुभारंभ किया। इस अवसर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे को रोकने के लिए कानूनों को प्रभावी रूप से लागू कर राज्य को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के अलावा नशे के विरुद्ध लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर इसे एक जन आंदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में कानून के प्रति सम्मान, अनुशासन की पालना, नागरिक समझ तथा समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति की भावना पैदा करना है। उन्होंने मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में नशे की समस्या को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। नशा पूरे देश व प्रदेश में एक गंभीर सामाजिक समस्या बनी हुई है तथा हजारों लोगों के जीवन नशे पर निर्भरता के कारण बर्बाद हुए हैं। प्रदेश सरकार की नशा विरोधी रणनीति का मुख्य भाग मूलरूप से पौधों से प्राप्त अफीम तथा भांग जैसे नशों को रोकने पर बल देना है। प्रदेश सरकार ने राज्य में इन नशा सृजक पौधों की खेती के विरुद्ध तथा इनको समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। राज्य सरकार न केवल नशीली दवाओं के उत्पादन को समाप्त करने के लिए वचनबद्ध है, अपितु नशाखोरी को रोकने तथा नशे के शिकार लोगों की सहायता करने की दिशा में भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में अनेक नशा निवारण केंद्र खोले गए हैं, जिनका संचालन पेशेवर व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम की शपथ भी दिलाई।
अनीश-अर्पिता ने जीती हाफ मैराथन
अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर आयोजित हाफ मैराथन में अनिश चंदेल ने पुरुष वर्ग तथा महिला वर्ग में अर्पिता सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दस किलोमीटर की दौड़ में बादल चौधरी ने पुरुष वर्ग तथा महिला वर्ग में सुनीता ने प्रथम स्थान हासिल किया। 75 वर्ष तथा इससे अधिक के आयुवर्ग में डा. सुमन त्रेहन तथा 85 वर्ष के आयुवर्ग में आरआर वर्मा विजयी रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाफ मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी ने मुख्यमंत्री व अन्य उपस्थित गणमान्यों का इस अवसर पर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...