आवाज जनादेश
आनी/चमन शर्मा -: 17से19जुलाई तक आयोजित मेले को लेकर मेला कमेटी ने बैठक कर बनाई रणनीति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचयात बिशलाधार के टागाली में बिशलाधार उत्सव (शौणचा) मेला धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मेले के प्रचार सचिव हरीश शर्मा ने बताया कि 17 से 19 जुलाई तक़ आयोजित होने जा रहे मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी की एक अहम बैठक युवा खेलकूद संघ बिशलाधार के अध्यक्ष सुभाष चौहान की अध्यक्षता में सम्पन हुई।बैठक में जहां कलाकारों का चयन के बारे चर्चा की गई।वहीं मेले में कमेटियों के गठन के बारे में योजना बनाई गई।देवता व्यास ऋषि (कुंईरी महादेव) के सानिध्य में होने वाले इस मेले में शेष नाग बिशल भी शिरकत करेंगे।कमेटी अध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा महिला मंडल और स्कूल के बच्चे भी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की रस्सा-कस्सी मेले का मुख्य आकर्षण होगा।मेले के सफल आयोजन को लेकर आगामी बैठक 5 जुलाई को सुनिश्चित की गई।भाजपा मण्डल महामन्त्री एवं मेला कमेटी बिशलाधार के मुख्य सलाहकार दूनी चन्द ने कहा कि इस बार बिशलाधार उत्सव (शौणचा) मेले को और भी बेहतरीन मनाने की भरपूर कोशिश गई है।उन्होंने क्षेत्र के युवाओं और आमजनमानस से मेले में सहयोग देने व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।बैठक में महेन्द्र कुमार,विनोद ठाकुर,प्यारे लाल चौहान,श्याम दास, भूप सिंह,चन्दू राम,देवराज,नरेश कुमार,चन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे
इन मेलो पर भी खबरें भेज सकते हैं – Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com