गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही 108 एम्बुलेंस सर्विस
27-06-2019
आवाज जनादेश/ कुल्लू/विनोद महंत
खबर – मंडी डैक्स कार्यालय
सैंज की 108 एम्बुलैंस में एक बार फिर करवाया सुरक्षित प्रसव ……………
अस्पताल ले जाते समय बनला के पास इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन दीने राम ने एम्बुलेंस के अंदर करवाया महिला का सफल प्रसव……………..
गर्भवती महिलाओं के लिए 108 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस वरदान साबित हो रही हैं। वीरवार को एक बार फिर 108 एम्बुलेंस ने अस्पताल पहुंचने से पहले एम्बुलेंस में सफल प्रसव करवाया। वाक्य जिला कुल्लू की सैंज घाटी के गोही गांव की जावित्री देवी 22 वर्ष गाँव गोही पोस्ट आफिस ब्रेहैँ तहसील सैंज को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई । महिला की हालत देख जावित्री देवी के परिजनों ने 108 पर कॉल कर सूचना दी । सूचना मिलते ही सैंज की 108 एम्बुलैंस गोही गाँव पहुंच गई और महिला को लेकर कुल्लू हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गई । हॉस्पिटल लेजाते समय महिला की तबीयत और खराब होने लगी । महिला की हालत देख एम्बुलेंस में तैनात एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिने राम और पायलट मानी राम ने बनला के पास एम्बुलेंस रोक कर सुबह 9 बजे पर महिला का एम्बुलेंस के अंदर ही सफल प्रसव करवाया । महिला ने एक स्वास्थ बच्चे को जन्म दिया । महिला का यह पहला बच्चा था । प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को नागवाएँ हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया । जहा पर जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ है । इस मौके पर महिला के परिजनों ने 108 एम्बुलैंस सेवा का आभार प्रकट किया।
इन मेलो पर भी खबर भेज सकते है – Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com