मनाली-चंडीग NH पर पंडोड के समीप पहाड़ी में पड़ी दरारें,भारी भूस्खलन का खतरा बढ़ा

Date:

आवाज़ जनादेश सूत्र – मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर पंडोह के समीप डयोड में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ी में कटिंग के कारण दरार पड़ गई है और बीती शाम से पहाड़ी से मिट्टी और पत्?थर लगातार खिसक रहे हैं। इसके चलते एक बड़ा हिस्?सा सड़क पर आने का अंदेशा बना हुआ है। लगातार हो रहे इस भूस्खलन के चलते एनएच पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है। धीरे-धीरे पहाड़ी से हो रहा भूस्?खलन बड़े हादसे का रूप ले सकता है ऐसे में प्रशासन चौकन्ना हो गया है और प्रशासन ने एहतियातन रात में सफर न करने की सलाह दी है।
खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया है। पुलिस वाहनों को रोक-रोक कर कुल्लू की तरफ भेज रही है। वहीं, पहाड़ी पर स्थित घरों को खाली करने के लिए कहा गया है। कुछ लोगों ने घर खाली कर दिए हैं, जबकि कुछ मौके पर डटे हुए हैं। इन दिनों मंडी से कुल्लू तक विभिन्न जगह में फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग की जा रही है, लेकिन डयोड में हालात को देखते हुए फोरलेन कंपनी ने कटिंग बंद कर दी है। मूसलाधार बारिश की वजह से वर्तमान में धीरे-धीरे हो रहा भूस्खलन एकाएक भी हो सकता है। ऐसे में प्रशासन के लिए पर्यटन सीजन के दौरान यातायात को बहाल रख पाना चुनौती बना हुआ है। एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि वर्तमान में वन-वे ट्रैफिक चल रहा है। भूस्खलन होने की सूरत पर ट्रैफिक कटौला होकर डायवर्ट किया जा सकता है। मौके पर पंडोह चौकी से पुलिस जवान तैनात हैं। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि डयोड के समीप भूस्खलन की सूचना मिली है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक स्टैप उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं, एसडीएम सदर सन्नी शर्मा का कहना है कि स्थिति पर प्रशासन की पूरी नजर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...