आवाज जनादेश पूजा मंडयाल ब्यूरो मंडी
मंडी में 78408 बच्चों को दिए जाएंगे ओआरएस पैकेट-जिंक की गोलियां उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के ओपीडी बूथ में दो साल की बच्ची त्रिशा को ओआरएस का घोल पिलाकर सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़े का शुभारम्भ किया । यह पखवाड़ा जिला भर में 24 जून से 8 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा उपायुक्त ने बताया कि 15 दिन के इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे । ये कार्यकर्ता जिला में 5 वर्ष तक की आयु के 78408 बच्चों को ओआरएस पैकेट व जिंक की गोलियां वितरित करेंगे। उन्होंने पखवाड़े को सफल बनाने के लिएशहरी निकायों व पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों, महिला एवं युवक मंडलों, स्वयं सेवी संस्थाओं से सहयोग की अपील की।उन्होंने बताया कि सरकार के निर्णय अनुसार इस पखवाड़े के बाद भी इस कार्यक्रम को बरसात के मौसम को देखते हुए 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। कहा कि पखवाड़े के दौरान जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल एवं जिला अस्पताल में 114 ओआरएस व जिंक बूथ स्थापित किए गए हैं। इन पर डायरिया/डी-हाईड्रेशन के रागियों का उपचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हर आंगनबाड़ी केन्द्र में भी ओआरएस घोल व जिंक की दवाई उपलब्ध रहेगी।ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों का आह्वान किया कि बरसात के मौसम में स्वच्छता का विषेश ध्यान रखें। अपने पारंपारिक पेयजल स्रोत्रों की सफाई के साथ-साथ पानी उबाल कर पिएं। बासी खाने व दूषित पेयजल का प्रयोग न करें। किसी भी व्यक्ति में उल्टी-दस्त के लक्षण नजर आने पर तुरन्त चिकित्सक के पास ले जाएं उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 18 जून से स्कूलों में बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके सिखाने का अभियान भी छेड़ा है
मंडी में 78408 बच्चों को दिए जाएंगे ओआरएस पैकेट-जिंक की गोलियां -उपायुक्त
Date: