आवाज जनादेश मंडी पूजा मंडयाल ब्यूरो मंडीवर्षा जल संग्रहण के लिए व्यापक नीति बनाने को 22 जून को होंगी विशेष ग्राम सभाएं ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि नौजवानों के हुनर को तराशने और ग्रामीण शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना शुरु की जाएगी। इसके तहत गांवों में जो कुशल कारीगर हैं उनकी प्रतिभा को निखारने और सही उपयोग करने पर ध्यान दिया जाएगा। वे सोमवार को करसोग में शांति शिक्षा एवं समाज कल्याण सभा के दो दिवसीय प्रतिभान्वेषण एवं सम्मान समारोह 2019 के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय नस्ल की गाय विशेष कर पहाड़ी गाय के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य कर रही है।गौ आधारित खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार का जोर शून्य लागत खेती पर है ताकि कृषि मुनाफे का सौदा होने के साथ साथ जहरमुक्त भी हो। भारतीय नस्ल की गाय खरीदने वालों को सरकार 25 हजार रुपए की सहायता देगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भारत विश्व गुरु का रुतबा पुनः पाए इसके लिए हमें अपने मूल की ओर लौटना होगा। हमें पूर्वजों की वैचारिक विरासत, अपनी संस्कृति, जीवन मूल्यों को दोबारा अंगीकार करने की जरूरत है।
उन्होंने संस्कृति संरक्षण के सराहनीय कार्य के लिए शांति शिक्षा एवं समाज कल्याण सभा के संचालकों की पीठ थपथपाई और अपनी ओर से 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस मौके करसोग के विधायक हीरा लाल ने भी भारत की सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए शांति शिक्षा व समाज कल्याण सभा की सराहना की। उन्होंने सभी से वैभवशाली भारत के निर्माण में योगदान का आग्रह किया
प्रदेश में शुरू होगी मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना- वीरेंद्र कंवर
Date: