अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल ने लिया बर्फबारी से हुए नुकसान का जायजा

Date:

अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल ने लिया बर्फबारी से हुए नुकसान का जायजा
आवाज़ जनादेश ब्यूरो मंडी : मंडी जिला में इस बार सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी, बारिश तथा प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए चार सदस्यी अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल शुक्रवार को जिला के दौरे पर रहा। इस दौरान गृृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं दल के अध्यक्ष के.बी. सिंह के नेतृत्व में अन्य सदस्यों केंद्रीय जल आयोग के निदेशक ओ.पी गुप्ता, विद्युत विभाग के उप निदेशक ओ.पी. सुमन और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के क्षेत्रीय अधिकारी विपनेश शर्मा ने उपायुक्त कार्यालय मंडी के विडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने दल को जिला में हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा दिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने अवगत करवाया कि सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी, बारिश तथा प्राकृतिक आपदाओं से जिला में करीब 39 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, विद्युत, वन, कृषि तथा बागवानी विभाग के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने विभाग से सम्बधित जिलाभर में हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई ।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों में बर्फवारी व बारिश से विभाग को जिलाभर में 26.30 करोड़ का नुकसान हुआ है । इस दौरान अनेक सड़कें टूट गईं, रिटेंनिंग वॉल, छोटे-बड़े पुल सहित बहुत सी अन्य योजनाओं को क्षतिग्रस्त हुईं।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 7.42 करोड रुपए की 445 छोटी-बड़ी पेयजल व सिंचाई योजनाओं को बर्फवारी तथा प्राकृतिक आपदाओं से  नुकसान हुआ है।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि जिला में 106 किलोमीटर एचटी लाईन तथा 173 किलोमीटर एलटी लाईनें जिसमें सब स्टेशन, खम्बों, तार तथा कण्डकटरों को सर्दियों में बर्फबारी तथा प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हुआ है जिसकी लागत 2.87 करोड़ रुपए आंकी गई है । इसके अलावा राजस्व विभाग को करीब 2.40 करोड़ का नुकसान हुआ है। 
इसके अतिरिक्त कृृषि तथा बागवानी क्षेत्र में, जंगलों, पंचायत क्षेत्रों की छोटी-छोटी सड़कांे, रास्तों, भवनों तथा पुराने पेयजल स्त्रोतों को भी बर्फवारी तथा प्राकृतिक आपदाओं से काफी नुकसान हुआ है। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा, जिला राजस्व अधिकारी राजीव संख्यान सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अशोक ध्यान चंद बोले- एस्ट्रोटर्फ की कमी से हॉकी में कम हो रहा युवाओं का रुझान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी...

हिमाचल में आज और कल साफ रहेगा मौसम, 24 से फिर बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम...