आवाज़ जनादेश /चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस के तीसरे बैच को शुरू करने के लिए एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की हरी झंडी मिल गई है। अगस्त माह में चंबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का तीसरा बैच बैठेगा। एमसीआई ने सौ सीटों के लिए अनुमति प्रदान की है। जबकि, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 125 सीटों के लिए आवेदन किया है। ऐसे में चंबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की और सीटें बढ़ सकती हैं।
पिछले माह जब एमसीआई ने चंबा मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था तो उस दौरान क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल डॉक्टरों के स्टाफ सहित अन्य सुविधाओं को लेकर एमसीआई ने आपत्तियां लगाई थीं। उस दौरान ऐसा लग रहा था कि शायद चंबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीए का तीसरा सत्र शुरू नहीं हो पाएगा लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एमसीआई की आपत्तियों को पूरा करते हुए दो सप्ताह पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कॉलेज की स्थिति स्पष्ट करवाई। उनकी रिपोर्ट को देखने के बाद एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज को तीसरे बैच के लिए एलओपी (लेटर ऑफ परमिशन) जारी कर दी है।
मौजूदा समय में चंबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का दूसरा सत्र चला हुआ है। इसमें 200 प्रशिक्षु एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। अगस्त माह में तीसरा सत्र शुरू होने पर प्रशिक्षुओं की संख्या 300 पहुंच जाएगी। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तीसरे बैच की अनुमति मिलने के बाद प्रशिक्षुओं के हॉस्टल सहित अन्य सुविधाओं के इंतजाम हेतु तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द शिमला में एमबीबीएस की काउंसलिंग शुरू हो सकती है। तीसरे बैच के शुरू होने के साथ सरोल में मेडिकल कॉलेज के नए भवन का कार्य शुरू होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि पिछले माह मेडिकल कॉलेज के दौरे पर आए विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द सरोल में मेडिकल कॉलेज भवन का कार्य शुरू होगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी भी दूर होगी। कमीशन के जरिए चंबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। तीसरे बैच शुरू होने के साथ जिले की छह लाख आबादी को मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम पुरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस का तीसरा सत्र शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के रहने सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।