बुनकर व सहकार क्षेत्र में खुशी का माहौल
आवाज़ जनादेश कुल्लू। हिमबुनकर कार्यालय भुंतर में अध्यक्ष शिव शरण की अध्यक्षता में बोर्ड
की पहली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बोर्ड के उपाध्यक्ष की बैठक का
निर्णय लिया और सर्वसम्मति से पूर्व बागवान मंत्री एवं जिला सहकारी संघ के
अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर को ध्वनिमत से वाइस चेयरमैन चुना गया। यह चुनाव
पांच वर्ष के लिए होता है। उधर सत्य प्रकाश ठाकुर के वाइस चैयरमेन बनने से
सहकारी व बुनकर क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया है। गौर रहे कि सत्य प्रकाश
ठाकुर परंपरागत तरीके से सहकारिता आंदोलन से जुड़े हुए हैं। उनकी देख रेख में
कुल्वी शाल का नाम देश-विदेश में चमका है। इसके अलावा बुनकर के क्षेत्र में
सत्य प्रकाश ठाकुर का अथाह योगदान है और उन्होंने कुल्लू के सहकार जगत को जहां
आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचाया वहीं हजारों हाथों को इस क्षेत्र में रोजगार भी
प्रदान किया है। उनके बनने पर बोर्ड के सभी सदस्यों ने बधाई दी है और कहा है
कि सत्य प्रकाश ठाकुर के वाइस चैयरमेन बनने से हिमबुनकर तरक्की करेगा और
प्राइमरी सहकारी सभाओं के लिए काम करेगा। शीघ्र ही बोर्ड का एक प्रितिनिधि
मंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सहकारिता मंत्री से मिलेगा और संस्था को
सुचारू रूप से चलाने के लिए आग्रह किया जाएगा और धन के प्रावधान के लिए भी
मांग की जाएगी। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने संस्था को ऊंचाइयों तक ले जाने के
लिए भरसक प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर हिमबुनकर के चैयरमेन शिव शरण के अलावा
बलदेव ठाकुर,सुखदास नैयर,दौलत राम,अनिल कुमार,जीवानन्द,लाल सिंह, सहायक
पंजीयक,किशन ठाकुर,शशी पाल, डोला महंत,भगवान सिंह बौद्ध, सुंदर सिंह बौद्ध,
प्रेम लता ठाकुर,इशारा ठाकुर, बंतो चौधरी, संजय पठानिया, देवी दयाल ठाकुर,अनिल
सूद, सेवत राम, लोव जंग बौद्ध, परस राम चौधरी,सेनापाल शर्मा,ओम चंद
ठाकुर,चंद्र केश शर्मा, सहित जिला कुल्लू के तमाम बुनकर क्षेत्र से जुड़े लोगों
ने सत्य प्रकाश ठाकुर को बधाई दी है।
सत्य प्रकाश ठाकुर बने हिमबुनकर के उपाध्यक्ष
Date: