बंजार उपमण्डल के गुशैणी में जनमंच 16 जून को
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे अध्यक्षता
कुल्लू जिले के उपमण्डल बंजार के गुशैणी में 16 जून को प्रातः 10 बजे जनमंच का आयोजन किया जाएगा। जनमंच की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋचा वर्मा ने बताया कि जनमंच में बंजार क्षेत्र की आठ पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इन पंचायतों में नोहाण्डा, तुंग, मशीयर, शिल्ली, सारची, काण्डीधार, कोठी चेहनी तथा खारागड शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जनमंच में संबंधित क्षेत्र के लोगों की समस्याएं 15 दिन पहले प्राप्त कर ली जाती हैं और इन्हें ई-पोर्टल समाधान पर अपलोड किया जाता है और आगामी कारवाई के लिए संबंधित विभागों को अग्रेषित की जाती हैं। समस्याएं संबंधित पंचायत सचिव अथवा सहायक के पास दर्ज करवाई जा सकती हैं। कर्मचारियों के स्थानांतरण, रोजगार प्रदान करना, नई परियोजनाएं अथवा कार्योंे की स्वीकृति जैसे प्रस्तावों को प्राप्त नहीं किया जाता है। केवल शिकायतें ही प्राप्त की जाती हैं। www.awazjanadesh.in
ऋचा वर्मा ने सभी विभागों को जन समस्याएं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच के दौरान जिला व उपमण्डल स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय कुल्लू
Date: