धर्मशाला, 31 मई। शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए अब कांगड़ा जिला के लोगों को उपमंडल स्तर पर भी सुविधा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ी संदीप कुमार ने देते हुए बताया कि प्रारंभिक तौर पर पहली जून से नूरपुर, देहरा, पालमपुर उपमंडल स्तर पर यह सुविधा शुरू होगी इसके पश्चात अन्य उपमंडलों में पंद्रह जून के बाद शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण की सुविधा दी जाएगी ताकि लोगों को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ें।
उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि फसल सुरक्षा के लिए भी उपमंडल स्तर पर लाइसेंस बनाने की औपचारिकताएं पूर्ण करने की सुविधा दी जाएगी इसके साथ ही आत्म सुरक्षा के लिए उपमंडल स्तर पर ही लाइसेंस की कागजी औपचारिकताएं एसडीएम के माध्यम से पूर्ण करने के पश्चात जिला स्तर से अनुमति प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को आर्म्स लाइसेंस इंर्फोमेशन सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे इस के लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनमानस से जुड़े सभी कार्यक्रमों की नियमित तौर पर समीक्षा भी की जा रही है और सभी कार्यों को समयबद्व पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी हिम केयर स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है तथा पात्र लोग 20 जून तक पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पांच लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा सरकारी अस्पतालों तथा कुछ चुनिंदा अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जा रही है।
अब उपमंडल स्तर भी होगी शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण की सुविधा: डीसी
Date: