आवाज़ जनादेश धर्मशाला, 9 अप्रैल – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-25 के अधीन तथा रिटर्निंग आफिसर पुस्तिका-2019 के अध्याय-दो के पैरा 2.11.1 में वर्णित निर्देशों की अनुपालना में जिला कांगड़ा में पड़ने वाले ज्वालामुखी, नगरोटा तथा कांगड़ा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के स्थानों में आंशिक परिवर्तन किये गये हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 12-ज्वालामुखी के मतदान केन्द्र 55- चीहड़ जो रा.प्रा.पा. गहली (चीहड़) में स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त 63-अलूहा-11 जो रा.व.मा.पा. अलूहा में स्थापित था उसे रा.प्रा.पा. अलूहा मेें तथा 66-बड़ोआ जो रा.प्रा.पा. बड़ोआ में स्थापित था उसे अब आंगनबाड़ी केंद्र, बड़ोआ में और 74-जटेहड़ का मतदान केंद्र रा.प्रा.पा. जटेहड़ में था उसे अब रा.प्रा.पा. सेरी (जटेहड़) में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 15-नगरोटा के मतदान कंेद्र 25-हटवास जो रा.उच्च पा. हटवास में था उसे रा.व.मा.पा. हटवास में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि 16-कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के 83-बंदल के मतदान केंद्र जो रा.प्रा.पा. बंदल में था उसे अब रा.उ.पा. बंदल में स्थापित किया गया है।
तदान केन्द्रों के स्थानों में आंशिक बदलाव
Date: