नाहन। दलित नेता केदार सिंह जिंदान (40) की हत्या हुई है। खून से लथपथ हालत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
उपमंडल शिलाई के बकरास में सामने आए इस सनसनीखेज मामले में बकरास पंचायत के उपप्रधान जय प्रकाश और इसी गांव के 35 वर्षीय गोपाल सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
एएसपी विरेंद्र ठाकुर देर शाम तक बकरास में ही मामले की गहनता से जांच में जुटे हैं। दरअसल जिस स्कार्पियो गाड़ी से केदार सिंह जिंदान को कुचला गया है, वह उपप्रधान के नाम पर पंजीकृत है। साथ ही स्कार्पियों गाड़ी पर खून के कुछ निशान भी पुलिस को मिले हैं। बताया जा रहा है कि मृतक केदार सिंह जिंदान ने कुछ समय पहले उपप्रधान के खिलाफ एट्रोसिटी का मुकदमा भी दर्ज करवाया था। ऐसे में पुरानी रंजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। बीपीएल सूची में अपात्र लोगों की जांच का मुद्दा भी जिंदान ने उठाया था।
क्या था मामला
क्यारी गुंडाह निवासी केदार सिंह जिंदान का शव बकरास के समीप सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिला था। साथ ही उपप्रधान के नाम पर पंजीकृत स्कार्पियों गाड़ी भी घटनास्थल से ही कुछ दूरी से पुलिस ने बरामद की है, जिस पर खून के निशाने पुलिस को मिले है। लिहाजा पुलिस ने तुरंत एक्शन में लेते हुए हत्या का मामला दर्ज किया। मौत के सही कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। मामले की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंचायत उपप्रधान समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले कि तफ्तीश जारी है।