आवाज़ जानादेश मिडिया – भारत नेपाल के सदियों से मधुर रिश्तो के बिच अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवँ अपराध नियंत्रण संगठन अच्छा कार्य कर रहा है | संगठन की ओर से नेपाल ठमांडू में 5 सितारा होटल में नेपाल मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मे अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवँ अपराध नियंत्रण संगठन के अध्यक्ष व संगठन ब्रांड एम्बेसडर पं मोहित नवांनी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और संगठन के द्वारा किए गये कार्यो के बारे बताया और नेपाल की कोर कमेटी के साथ बैठक करके नेपाल मे होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के बारे में चर्चा की और जल्दी नेपाल में बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी बैठक में उन विषयो पर भी चर्चा की और नई दिल्ली में होने वाले नेशनल प्रोग्राम में आने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए और नेपाल संगठन के सभी पदाधिकारियों ने उनके द्वारा किये गए जनहित कार्यो की सराहना की तथा उन्हें बधाई दी। इस दौरे पर मध्यप्रदेश से संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अजय मिश्रा और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए।
केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद की संगठन ने ।।
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार
एवँ अपराध नियंत्रण संगठन के ब्रांड एम्बेसडर एवँ चेयरमैन माननीय पं मोहित नवांनी जी के निर्देश पर वेस्ट बंगाल की कोलकाता टीम ने केरल के हजारों बाढ़ पीड़ितों के लिये खाद साम्रगी और मेडिसन ओर कपड़े आदि भेजी ।।