आवाज़ जनादेश बिलासपुर 1 सितम्बर:- जिला में 1 सितम्बर इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक का शुभांरम हुआ। इस सुविधा का लाभ प्रथम चरण में जिला बिलासपुर के मुख्य डाकघर बिलासपुर सहित कुल 4 डाकघर शाखाओं जिसमें उप डाकघर घुमारवीं, शाखा डाकघर तकरेड़ा, कोठी और दाबला के लोगों को मिलेगा। यह जानकारी विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर में इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक सुविधा का शुभारंभ करने के उपरांत सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पूरे देश भर में इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक सुविधा का शुभांरम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से किया। उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स के माध्यम से अब एक फोन काॅल पर डाकिया आपके घर आकर पैसे पहंुचाऐगा तथा अब पैसे निकालने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक खाता धारकों को बैंक नही जाना पडेगा।
उन्होंने बताया कि लोगों को घर बैठे नकद ज़मा करने की सुविधा भी प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से ज़ीरो बैलेंस खाता खुलवाने की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि खाता खुलवाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड तथा मोबाईल नं0 बताकर इसे खोल सकता है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस सुविधा का और अधिक विस्तारीकरण जिला के अन्य डाकघर शाखाओं में भी किया जाएगा ताकि इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक सुविधा का लाभ पूरे जिला के निवासी उठा सके। उन्होंने बताया कि डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक में खाता खुलवाने पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं खाता धारकों को प्राप्त होगी जिसमें शीघ्र व पेपर रहित खाता, 4 प्रतिशत ब्याज दर, मुफ्त त्रैमासिक खाता विवरण, क्यूआर कार्ड के माध्यम से आसान बैकिंग सेवाएं और मनी ट्रान्सफर के लिए एनईफटी, आरटीजीएस, एईपीएस, आईएमपीएस इत्यादि सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मोबाईल रिचार्ज, बिजली, पानी, बिलो इत्यादि का भुगतान, बीमा प्रीमियम भुगतान के अतिरिक्त लोन, हैल्थ, टर्म एवं अन्य बीमा, निवेश इत्यादि सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मनरेगा, छात्रवर्ती, सरकारी सब्सिडी तथा सामाजिक कल्याण योजनाएं सब्सिडी भुगतान की सुविधाएं उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के स्पेशल कवर का भी अनावरण किया तथा क्यूआर कार्ड भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य डाकपाल बिलासपुर रंजनीश ठाकुर, सहायक अधीक्षक उपमण्डल बिलासपुर जोगिन्द्र सिंह, सहायक अधीक्षक पर्यटन संजीव शर्मा, लेखाकार विपिन चैधरी, ब्रजेश सिन्हा, रिखी राम शर्मा, बलवीर शाडिंल, सुभाष के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।