आईपीपीबी से ग्रामीण क्षेत्रों में नए वित्तीय युग का सूत्रपात

Date:

आवाज़ जनादेश सोलन ब्यूरो

शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक (आईपीपीबी) से हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। प्रो. वीरेंद्र कश्यप आज यहां इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक की सोलन शाखा का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से देश के लिए इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सोलन में टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव प्रस्तुत किया गया।

प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि देश सहित हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी गांवों में डाक विभाग का सुदृढ़ नेटवर्क उपलब्ध है। डाक विभाग वर्ष 1880 से देश में लोगों को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के विभिन्न डाकघरों के बचत खातों में लगभग 17 करोड़ रुपये जमा हैं। देश के लगभग 40 करोड़ लोग डाक विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश में डाक विभाग को विश्वास का पर्याय माना जाता है।

सांसद ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक की सुविधा से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे और हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में डाक विभाग के बैंक से वित्तीय सेवाएं सुलभ बनेंगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में आज से आईपीपीबी की 650 शाखाएं खोल दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश में आज डाक विभाग के आईपीपीबी की 12 शाखाएं आरंभ की गई हैं। यह शाखाएं प्रदेश के 2790 डाकघरों में बैंक सेवाएं उपलब्ध करवाएंगी। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में प्रथम शाखा सपरून स्थित डाकघर परिसर में स्थापित की गई है।

प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि देश में वर्तमान में लगभग 3 लाख 55 हजार डाकघर शाखाएं कार्यरत हैं। इनमें से लगभग 80 प्रतिशत शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। उन्होंने कहा कि डाक विभाग का यह बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं के नए युग का सूत्रपात करेगा। उन्होंने कहा कि आईपीपीबी के आरंभ होने से देश में वर्तमान में कार्यरत लगभग 2.6 लाख ग्रामीण डाकसेवक भी लाभान्वित होंगे। उनकी आय केंद्र सरकार द्वारा प्रतिमाह 2295 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी गई है। ग्रामीण डाक सेवक आईपीपीबी के सलाहकार भी होंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह निर्णय हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाभदायक रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी को सोलन के स्थापना दिवस की बधाई भी दी।

सोलन मंडल के अधीक्षक डाकघर हेमशंकर ने आईपीपीबी की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक के आरंभ होते ही सोलन जिले में सोलन, सपरून, घट्टी, बड़ोग तथा देवठी के सेवा केन्द्रों द्वारा बैंकिंग सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 तक प्रदेश के सभी डाकघरों को इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक का सेवा केंद्र बनाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, बघाट बैंक के अध्यक्ष जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, विधानसभा चुनावों में सोलन से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मीरा आनंद, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय ठाकुर, जिला परिषद सदस्य शीला, भाजपा प्रवक्ता रितु सेठी, भाजपा महिला मोर्चा की शकंुतला शर्मा, राकेश शर्मा, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य नंदलाल ठाकुर, एपीएमसी सोलन के सदस्य पदम सिंह पुंडीर, उपायुक्त सोलन विनोद कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, सहायक निदेशक डाक वेद प्रकाश, सोलन मंडल के अधीक्षक डाकघर हेमशंकर, शाखा प्रबंधक कमलजीत सैणी, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदेश के 11 केंद्रों पर होगी 27 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

हिमाचल प्रदेश की 11 धान मंडियों में धान खरीद...

अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने का बिल पहुंचा राजभवन

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में दल-बदल...

प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा बेचेगी सरकार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला प्राकृतिक खेती से...