कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव पर होगी चर्चा और लाठीचार्ज की होगी मजिस्ट्रियल जांच
आवाज़ जनादेश शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में अपने जवाब में कहा कि पुलिस ने यथासंभव संयम बरता। लेकिन जब मामला हाथ से निकलता दिखा तो पुलिस को कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। सीएम ने यह भी कहा कांग्रेसी इसे केवल राजनीतिक मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है, जो उचित नहीं है। उन्होंने विधानसभा में विपक्षी दल के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की मजिस्ट्रियल जांच की भी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि सरकार नियम 67 के तहत प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
कांग्रेस ने दिया स्थगन का नोटिस
इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में हुई बैठक में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। पार्टी ने नियम 67 के तहत स्पीकर को इस संबंध में नोटिस दिया था।
सदन में हंगामा और कांग्रेस का वॉकआउट
प्रश्नकाल शुरू होते ही सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर तकरार शुरू हो गई। कांग्रेस सदस्यों ने गर्भगृह में जाकर नारेबाजी की और विरोध जताया। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी नारेबाज़ी की। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने युकां कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मुद्दा सदन में उठाया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने इसी मुद्दे को लेकर वॉकआउट कर दिया
सुखु ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की युवा कांग्रेस मामले में कारवाई न होने पर किया जायेगा विधानसभा का बहिष्कार,मामले को लेकर नहीं होगा कोई भी समझौता। युवा कांग्रेस पर विधानसभा के बाहर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह सुखु ने किसी भी प्रकार का समझौता न करने की बात कही है।सुखु ने कहा है कि विपक्ष विधानसभा का पूर्णतया बहिष्कार करने से भी गुरेज नही करेगा अगर युवा कांग्रेस मामले में सरकार जांच के आदेश नही देता है।सरकार विपक्ष की आवाज दबाकर लोकतंत्र की करने पर तुला हुआ हूं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही कोय जायेगा।कांग्रेस ने सदन में नियम 67 के तहत युवा कांग्रेस लाठीचार्ज मामले में चर्चा की मांग की थी चर्चा न होने पर विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया।
बाइट …..सुखविंदर सिंह सुखु ….कांग्रेस विधायक
वंही मुख्यमंत्री ने विपक्ष के विरोध के बाद मामले को लेकर न्यायायिक जांच कर आदेश दे दिए है।और विपक्ष से सदन को शांतिपूर्ण ढंग का अनुरोध किया है।


