मशहूर क्रिकेटर स्टार एमएस धोनी 5 दिन के शिमला प्रवास पर

Date:

आवाज़ जनादेश शिमला -: मशहूर क्रिकेटर स्टार एमएस धोनी 5 दिन के शिमला प्रवास पर आ रहे हैं। धोनी 27 अगस्त को विशेष चार्टर प्लेन से शिमला पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी शिमला पहुंचेगी।सूत्रों के अनुसार 27 अगस्त की दोपहर को चार्टरप्लेनशिमलाएयरपोर्ट पर लेंड करंगे। उनका यह दौरा फिल्म कीशूटिंग के सिलसिले से हो रहा है। हिमाचल सरकार ने धोनी परिवार को स्टेट गेस्ट यानी राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया गया है। यहाँ उनकी आगवानी के लिए पुलिस पायलट औरएस्कॉर्ट एयरपोर्ट पर हीतैयाररहेगी। जहाँ भी धोनी ठहरेंगे और शूटिंग करेंगे वहां पूरा सरकारी अमला सेवा में मौजूद रहेगा।सूचना यह भी मिली है कि धोनी शिमला के फाइव स्टार होटल वाइल्ड फ्लॉवर हॉल में ठहरेंगे। उनके शिमला आने के पीछे शूटिंग शेड्यूल बताया जा रहा हैजानकारी के अनुसार किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में धोनी शिमला आ रहे हैं। शिमला के रिज, माल रोड सहित कई क्षेत्रों में इन 5 दिनों में वह कई दृश्य फिल्मायेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन का अमला मौजूद रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...