आवाज़ जनादेश कुल्लू, 07 अगस्त। सिविल पेंशनर एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू खंड की मासिक बैठक 10 अगस्त को हनुमान मंदिर में रखी गई है। बैठक मंडल अध्यक्ष जय बिहारी भारद्वाज की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर में प्रात: 11:30 बजे रखी गई है। पहले यह बैठक बिजलीमाहादेव में रखी गई थी जो वारिश की वजह से अब कुल्लू में ही होग। बिजलीमाहादेव में मंडल द्धारा स्वच्छता अभियान के चलते सफाई करने का निर्णय लिया था लेकिन बिजलीमाहादेव न जाने की वजह से अब मंडल द्धारा ढालपुर में ही सफई की जाएगी। जानकारी देते हुए सिविल पैंशनर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि उक्त बैठक में पैंशनरों की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर भी मंथन
किया जाएगा। उन्होंने सिविल पैंशनर ऐसोसिएशन कुल्लू मंडल के सभी पैंशनरों से लाइव सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और पीपीओ नंबर साथ लाने को कहा है ताकि लाइव सर्टिफिकेट को ट्रैजरी में भरा जाएं। उन्होंने उक्त दोनों बैठकों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है।