आवाज़ जनादेश 08-08-2018
भरमौर— मणिमहेश डल झील की ओर निकला एक युवक मंगलवार को भू-स्खलन की जद में आकर काल का ग्रास बन गया। मृतक की पहचान चौभिया निवासी संजीव कुमार (25) पुत्र चतरो के रूप में हुई है। पुलिस व प्रशासन की टीम ने मलबे से शव को निकाल लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भरमौर लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हड़सर-मणिमहेश डल झील पैदल मार्ग पर दुनाली के समीप अचानक भू-स्खलन का दौर शुरू हो गया। इस दौरान यहां से गुजर रहा संजीव नामक युवक भू-स्खलन की जद में आकर मलबे के नीचे दफन हो गया। राहगीरों ने मलबे में एक शव देखा और इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। पंचायत प्रधान ने मामले की सूचना उपमंडलीय प्रशासन को दी, जिस पर प्रशासन के आदेशों पर एसएचओ, नायब तहसीलदार और पर्वतारोहण केंद्र भरमौर के प्रभारी समेत टीम मौके की ओर रवाना हुई। जिस जगह पर घटना हुई, वह हड़सर से दो किलोमीटर ऊपर है और यहां तक पैदल ही जाना पड़ता है। नतीजतन टीम के मौके पर पहुंचने पर पाया कि शव मलबे में दबा था और सिर्फ हाथ ही बाहर दिखाई दे रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद शव को मलबे से बाहर निकाला गया। खबर की पुष्टि करते हुए कार्यवाहक एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भरमौर लाया जा रहा है। पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से दस हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।