संबल कार्यक्रम के अंतर्गत गाडागुशैणी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 147 वरिष्ठ नागरिकों की जांच

Date:

जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, मण्डी हि.प्र.
 आवाज़ जनादेश मण्डी,  27 जुलाई, 2018
जिला रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से आज ‘‘संबल’’ कार्यक्रम के अंतर्गत मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र सराज घाटी के गड़ागुशेणी में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ  राघव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त, मंडी ने किया।
इस शिविर में कुल 147 रोगियों का पंजीकरण किया गया व उनकी जांच के उपरांत निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। शिविर में ग्राम पंचायत थाचधार, ग्राम पंचायत घाट, ग्राम पंचायत खौली, ग्राम पंचायत सेराज, ग्राम पंचायत टील, ग्राम पंचायत मौहीं व ग्राम पंचायत बगडाथाच के वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इस शिविर में 64 रोगियों के डायग्नोस्टिक टेस्ट हेतु खून व पेशाब के नमूने लिए गये। इस शिविर में भाग लेने वाले 15 वरिष्ठ नागरिकों को चश्मे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
 राघव शर्मा ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य समस्याओं का भी भारी बोझ पड़ता रहा है। यह भी देखा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अधिकांश वरिष्ठ नागरिक अपने घरों तक ही सीमित रहते हैं। जागरूकता की कमी के कारण अन्य टेस्ट करवाने के लिए भी लोग असमर्थ रहते हैं जिस कारण वे कई जटिल बीमारियों से भी ग्रस्त हो जाते हैं। यह लोग चिकित्सालयों तक पहुंचने में भी असमर्थ होते हैं। बुजुर्गों में यह भी देखा गया कि वह अधिकतर अकेलापन महसूस करते हैं जो कि इनकी बीमारी का मुख्य विशेष कारण है। उम्र बढ़ने के साथ जिला मंडी  अधिकतर दुर्गम है व मंडी जिला की आबादी अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है व अधिकतर लोग अपना उपचार करवाने में असमर्थ रहते हैं, जिस कारण वे किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त होते हैं।  वह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती रहती है, व एक समय में घातक रूप धारण कर लेती है।
उन्होंने कहा कि  ‘‘संबल’’ कार्यक्रम में ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की जांच के लिए चिकित्सक उपलब्ध होंगे। साथ की  चिकित्सकों द्वारा यदि किसी रोगी को किसी प्रकार के टेस्ट की आवश्यकता हो तो मौके पर ही रक्त के नमूने लिए जाएंगे। उनकी रिपोर्ट तथा दवाइयां  सप्ताह के भीतर घर द्वार पर उपलब्ध कराई जाएगी। यदि किसी रोगी को आगामी उपचार हेतु किसी उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रैफर किया जाता है तो उनके उपचार के लिए भी जिला रैडक्रास सोसाइटी मण्डी द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने जन मानस से अपील की है कि जब भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन जिला के किसी भी दुर्गम क्षेत्र में किया जाता है तो अधिक से अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिक इस सुविधा का लाभ उठाएं ताकि घर-द्वार पर ही उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। शिविर में सचिव, जिला रेडक्रास सोसायटी मंडी ओ.पी. भाटिया का भी सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...