आवाज़ जनादेश शिमला, 27 जुलाई
आदर्शनी वैलफैयर सोसायटी एवं धर्मपुर विकास सभा शिमला द्वारा आज रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे शिक्षा, विधि व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान का आह्वान किया। सुरेश भारद्वाज ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि रक्त के दान करने से न केवल किसी के जीवन की रक्षा होती है, बल्कि रक्तदाता को भी मानव कल्याण के लिए समर्पण का एहसास होता है।
उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य लोगों को भी रक्तदान करने की प्रेरणा मिलती है।
18 से 65 वर्ष का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान, लाईसेंस शुदा ब्लड बैंकांे में, सामाजिक संस्थाओं एवं ब्लड बैंकों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों में भी किया जा सकता है।
इस अवसर पर आदर्शनी वैलफेयर सोसायटी की चेयरमैन वंदना गुलेरिया ने बताया कि सोसायटी द्वारा मानव कल्याण के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। सोसायटी द्वारा महिला व बाल कल्याण तथा समाज के जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन प्रमुख रूप से शामिल है।
शिविर में लोगों ने भारी संख्या में रक्तदान किया। इस अवसर पर आदर्शनी वैलफेयर सोसायटी की चेयरमैन वंदना गुलेरिया, सचिव देशराज, कोषाध्यक्ष व संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।