इमरान खान बोले ,मैं भारत से अच्छे रिश्ते चाहता हूं

Date:

इमरान खान बोले ,मैं भारत से अच्छे रिश्ते चाहता हूं
———————————————————–
आवाज़ जनादेश 26-07-218

नईदिल्ली  –  पाकिस्‍तान के आम चुनाव में सभी दिग्‍गजों को धराशायी करते हुए सत्‍ता पर काबिज होने वाले नए कप्‍तान इमरान खान भारत से संबंधों को बेहतर बनाने की बात कही है। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद पहली बार वीडियो लिंक ब्रॉडकास्टिंग के तौर पर सामने आए इमरान ने पाकिस्‍तान की जनता को अपनी सरकार के काम करने के तौर तरीकों और अपनी नीतियों की भी जानकारी दी। इस दौरान उन्‍होंने यह भी कहा कि जितने पारदर्शिता और इमानदारी से पाकिस्‍तान में इस बार चुनाव हुए हैं इससे पहले वो कभी नहीं हुआ।पाकिस्तान चुनाव के नतीजे में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने आज कहा कि वह देश के लिए किए गए सारे वादे निभाएंगे। उन्होंने इस चुनाव को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि मैं  बॉलीवुड विलेन नहीं जैसा भारतीय मीडिया ने दिखाया। मैं भारत से अच्छे रिश्ते चाहता हूं। पीटीआई अध्यक्ष ने आगे बताया कि कश्मीर मुद्दा काफी समय से चल रहा है। हमें कश्मीर मसला बैठकर सुलझाना होगा अगर भारत का नेतृत्व तैयार है तो फिर हम बातचीत के जरिए इस मुद्दे को हल कर सकते हैं। यह उपमहाद्वीप के लिए भी अच्छा होगा। इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि पहले हुकमरान अपने आप पर खर्च करते थे। आज से ये नहीं होगा। हम सादगी से रहेंगे, इतने बड़े प्रधानमंत्री घर में नहीं, छोटी सी जगह देखेंगे कोई। मैं अवाम के लिए टैक्स की हिफाजत करूंगा।उन्होंने आगे कहा कि मैं उन पाकिस्तानियों में से एक हूं तो भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है। अगर हम गरीबी मुक्त उपमहाद्वीप चाहते हैं तो रिश्तों को बेहतर करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...