आवाज़ जनादेश शिमला -:उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि शिमला जिला के उप मंडल शिमला (ग्रामीण) के तहत संधाई माता मंदिर बसंतपुर के प्रांगण में 05 अगस्त, 2018 को तृतीय जन मंच शिविर प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। इस जन मंच शिविर की अध्यक्षता श्री राजीव बिंदल, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा करेंगे।
शिविर में जिला व उप मंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। इस जन मंच शिविर से पंचायत बसंतपुर, शकरोड़ी, नीन, घैणी, घरयाणा, रेवग, मंढोड़घाट तथा जूणी के आम जनता लाभान्वित होगी। किसी भी व्यक्ति विशेष या सामुदायिक समस्या के समाधान या किसी शिकायत के निपटारे के लिए आवेदन 31 जुलाई, 2018 से पूर्व उप मंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण व खंड विकास अधिकारी बसंतपुर व संबंधित पंचायत सचिवों के कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है, ताकि समयबद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
जन मंच के अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र भी बनाए जाएंगे तथा शिविर के दौरान मौका पर बसीका नवीस एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर इंतकाल, राशन कार्ड का नवीनीकरण या बनवाना, विभिन्न पेंशन संबंधी कागजों का निपटारा इत्यादि कार्य भी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान स्थानांतरण, सरकारी नौकरी की मांग न्यायालयों में लंबित मामलों तथा विकास कार्य जो विभिन्न मानकों पर आधारित होते हैं तथा विमोचन से संबंधित मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा।
उन्होंने लोगों से जन मंच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया है।