देवभूमि हिमाचल से 11 बर्ष बाद घर लौटी पूजा, बालिका आश्रम शिमला ने किया पूजा का पालन

Date:

हरियाणा  क्राईम ब्रान्च की कड़ी मेहनत से 11 सालों बाद परिजनों को वापिस मिली पूजा |

आवाज़ जनादेश टीम शिमला   :  हरियाणा के पानीपत के एक गांव से गुम हुई बच्ची को खोज निकालने के बाद शिमला के बालिका आश्रम से परिजनों के पास लौटी बेटी । जिगर के टुकड़े को उमीद खो चुके परिजनों की खुशी का नही ठिकाना । साढ़े चार साल की उम्र में घर से स्कूल के लिए निकली बच्ची 11 साल तक रही लापता। 15 साल की उम्र में आज हरियाणा क्राईम ब्रान्च की कड़ी मेहनत से परिजनों को मिली वापिस । 11 सालों से शिमला के बालिका आश्रम में रह रही थी पूजा ।

लड़की ने बताया कि लड़की मैं जब घर से चली थी तो मेरे को लगा कि मैं दो स्टेशन चेंज कीए है । वहां से पहले बड़ी ट्रेन फिर बाद में छोटी ट्रेन पकड़ी । उसकी को आधार बना कर हरियाणा पुलिस की क्राईम ब्रांच के मानव तस्करी सेल ने अंदाज़ा लगाया कि छोटी ट्रेन शिमला ही सकती है । जबकि बच्ची से मिली जानकारी के मुताबिक जो उसने अपने घर और आस पास की थोड़ी बहुत जानकारी मिल सकी थी उसी के आधार पर पानीपत भी हो सकता है । उसके बाद पानीपत पुलिस से संपर्क किया तो फिर बच्ची के माता पिता से संपर्क किया ! वहां से वहां से पता लगा की बच्ची हमारे यहां 2007 से मिसिंग है नाम भी यही है फादर का नाम भी यही है फिर वहां पर बच्चे के पेरेंट्स की तलाश की गई और वह बच्ची के पास जो मैंने फोटो लिया था वह WhatsApp पर भेज कर बच्चे की पहचान करवाई और वहां की जरूरत थी उसके मुताबिक मिलान किया गया जो बच्ची का मिलान हुआ जो आज उनके माता-पिता को साथ लेकर यहाँ शिमला पहुंचे लड़की की पहचान कर ली गई है ! माता-पिता ने और बच्ची ने भी अपने माता पिता को पहचान लिया है । आज बालिका आश्रम में ओपचारिकताओं को पूरा करने के साथ स्कूल से बच्ची का स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट लेकर परिजनों को भेज दिया गया है । अब परिजन बेटी को हरियाणा के पानीपत में सुतना गांव लेकर जांएगे और बाकी की शिक्षा वहीं जारी रखेंगे ।

आज करीब 11 साल बाद चंडीगढ़ क्राइम पुलिस की मदद से 11 साल पहले अपने परिजनों से बिछड़ी बच्चे अपने घर जाएगी अपने परिजनों के साथ जाएगी परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है परिवार जहां बालिका आश्रम का भी आभार जता रहा है ! तो वही है जो पंचकूला क्राइम हरयाणा क्राइम ब्रांच की टीम है जिसने बड़ी मशक्कत करके इस मामले को सुलझाने में परिजनों की मदद की है ! उसका भी बहुत आभार जता रहा है ! आज के परिवार खुशी मना रहा है कि एक बार एक परिवार पूरा इकट्ठा हो गया है उन्हें 11 साल पहले 4 साल की उम्र में जो बच्ची स्कूल से वापिस ही नहीं लौटी थी लेक्कीन आज जब मिली है तो साढ़े चार साल की गम हुयी बच्ची १५ साल की हो चुकी है और 11 कक्षा में पढ़ाई कर रही है !

बेटी के माता पिता और परिजन ब्के5ई के इस तरह वापस मिल जाने से बेहद खुश भी एयर परिवार यह कह रहा है कि बच्ची को हंसी खुशी अपने साथ ले जायेंगे जैसे दूसरी बेटियां पढ़ रही है स्कूल में इसका भी दाखिला की राय कराया जाएगा आज बालिका आश्रम शिमला टूटीकंडी के लोग हैं उन्होंने बालिका आश्रम के पास जो स्कूल है जहां पर रही बच्ची का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट है 11वीं कक्षा में पढ़ती है उसको लेकर के परिजनों को सौंप दिया है अब अपने गांव जा कर इस बच्ची को स्कूल में दाखिला Dil आएंगे और एक बार फिर अपने परिजनों के साथ रहकर अपना जिंदगी का एक नया सफर शुरू करने वाली है

जानकारी के हिसाब से बच्चे की बच्ची से जो जानकारी मिली है उसको परिजनों के साथ सांझा किया गया और परिजनों ने अपनी बेटी को पहचानते हुए बस्ती कि कि उनकी चार 4:30 साल की बेटी स्कूल से गुम हो गई थी और लगभग 11 साल हो गया है इसका नाम पूजा है और 11 साल की बच्ची का पता नहीं है शिमला के बालिका आश्रम में पूरी 33 की गई तथा उसको अंजाम देने के बाद एक बच्ची के परिजनों ने इसको पहचाना और इसको अपने साथ ले जाने के लिए सहमति जताई

हरियाणा की क्राइम ब्रांच नहीं शिमला से करीब 11 साल पहले पानीपत से गुम हुई एक मासूम को ढूंढने में बड़ी कामयाबी हासिल की है शिमला के बाल आश्रम में करीब 11 साल से रह रही इस मासूम को हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम ने ढूंढ निकाला और आज उसके परिजनों को सौंपने का बेहद नेक काम अंजाम दिया है आज से करीब गया 11 साल पहले यह बच्ची अपनी एक बहन के साथ घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन रास्ते में बिछड़ जाने से या खो जाने से यह बच्ची घर नहीं पहुंच पाई और लगभग 11 सालों से यह बच्चे अपने परिवार अपने परिजनों से दूर रह रही थी इस बीच यह बच्ची कैसे शिमला पहुंची और कैसे बालिकाश्रम पहुंची बच्ची को इसकी जानकारी नहीं है पंचकूला क्राइम ब्रांच ने इस बच्ची के परिजनों की शिकायत को ढूंढ निकालने में एड़ी चोटी का जोर लगाया और आखिरकार यह बच्चे अपने परिजन को मिल गई है । शिमला बालिका आश्रम से पंचकूला क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अपनी मेहनत करते हुए हरियाणा में इस बच्ची की गुमशुदगी के लिए तमाम इलाके मारे जिस तरह से बालिकाश्रम से संकेत मिले थे कि यह बच्ची हरियाणा की लगती है और मां की बोली भाषा जानती हैं और थोड़ा बहुत जो बच्ची से 4:30 साल की बच्ची जब गई थी इससे ज्यादा मिलता हरियाणा में कहां रहती है । इसके घर के पास कैसी जगह है कौन सी जगह उसका एड्रेस के आधार पर हरियाणा पुलिस को यह संदेश दिया गया था कि जानकारी पहुंचाई गई थी उसके बाद हरियाणा पुलिस ने क्राइम ब्रांच जगह पर हरियाणा में इस बच्चे की लोकेशन ढूंढने की कोशिश की और आखिरकार पानीपत में गुमशुदगी की रिपोर्ट को आधार बनाकर इसकी जांच शुरू की और उसके परिजनों को ढूंढ निकाला उसके परिजनों से बात करने के बाद बच्चे की फोटो बच्चे की भाषा बच्ची के ऑपरेशन कराने के बाद बच्चे की पहचान कराने के बाद परिजनों को बेटी को सुपुर्द कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदेश के 11 केंद्रों पर होगी 27 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

हिमाचल प्रदेश की 11 धान मंडियों में धान खरीद...

अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने का बिल पहुंचा राजभवन

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में दल-बदल...

प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा बेचेगी सरकार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला प्राकृतिक खेती से...