जनमंच को लेकर विशेष प्रचार अभियान 25 जुलाई से

Date:

जनमंच को लेकर विशेष प्रचार अभियान 25 जुलाई से 
धर्मशाला  : कांगड़ा के तियारा में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का 3 दिवसीय विशेष प्रचार अभियान 25 जुलाई से आरंभ होगा। इस दौरान विभाग के कांगड़ा कार्यालय के नाट्य दल के कलाकार गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को घरद्वार पर उनकी समस्याओं के त्वरित एवं स्थाई समाधान की इस नई व्यवस्था के बारे में बताएंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि 5 अगस्त को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तियारा में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के दृष्टिगत कलाकार संबंधित पंचायतों में बुधवार 25 जुलाई से अभियान आरंभ करेंगे। इस दौरान वे तियारा पंचायत सहित साथ लगती अन्य 9 ग्राम पंचायतों समीरपुर खास, सलोल, चकवन समीरपुर, तरखानगढ़, वैदी, डुघयारी, सनौरा, भड़ियारा और मेहरना के लोगों को गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिये जनमंच बारे अवगत करवाएंगे।
गौरतलब है कि 5 अगस्त रविवार को वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तियारा के परिसर में जनमंच कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
यहां होंगे कार्यक्रम
प्रवक्ता ने बताया कि इस 3 दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के दौरान कलाकार 25 जुलाई को प्रातः साढ़े 10 बजे ग्राम पंचायत सलोल में, दोपहर बाद 1 बजे चकवन समीरपुर में तथा साढ़े 3 बजे समीरपुर खास में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 26 जुलाई को प्रातः साढ़े 10 बजे तरखानगढ़, 1ः30 बजे तियारा और साढ़े 3 बजे भड़ियारा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 27 जुलाई को प्रातः साढ़े 10 बजे मेहरना में, दोपहर बाद 1 बजे बैदी में व 3 बजे डुघयारी और सायं 5 बजे सनौरा में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जनमंच बारे संपूर्ण जानकारी दी जाएगी ।
क्या कहते हैं जिलाधीश 
जिलाधीश  संदीप कुमार का कहना है कि जनमंच के तहत समग्र दृष्टिकोण के साथ प्रयास करते हुए घर-द्वार पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इससे अपनी समस्याएं लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी शिकायतें एवं समस्याएं अपने पंचायत सचिव के पास दर्ज करवाएं। उन्होंने संबंधित क्षेत्र की सभी 10 पंचायतों के लोगों से जनमंच कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...