चौपाल में विधायक ने किया पौधारोपण

Date:

सुरेश रंजन/ नेरवा/  चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा चौपाल के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाना चौपाल वकि पुलिस कॉलोनी के इर्द-गिर्द वृक्षारोपण या इस उपलक्ष पर पुलिस थाना चौपाल के थाना प्रभारी बलदेब सिंह ठाकुर पुलिस की समस्त टीम व वन विभाग की ओर से डीएफओ चौपाल जसवीर सिंह दुल्टा व  उनके साथ समस्त वन विभाग की टीम ने चौपाल में वृक्षारोपण किया इस उपलक्ष पर ग्राम पंचायत थाना के प्रधान प्रताप शर्मा ग्राम पंचायत मष्णौह के उपप्रधान नेत्र सिंह बीडीसी सदस्य शशि चौहान काका नेगी पवन र विकास पना ईक रीटू नेगी वीरेंद्र बनेट शिवलाल शर्मा जगमोहन नेगी उपस्थित थे यह जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा चौपाल के मीडिया प्रभारी गगनदीप कालटा ने दी वृक्षारोपण के अवसर पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने युवाओं को यह भी संदेश दिया कि हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए तथा कम से कम पेड़ों को काटना चाहिए यदि इस धरती पर पेड़ों की संख्या इसी तरह घटती रहेगी तो हमें नहीं तो समय पर बारिश मिलेगी और बहुत सारी परिस्थितियों से जूझना पड़ सकता है चौपाल के विधायक ने यह भी संदेश दिया कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से भी दूर रहना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...